चमोली : वाहन भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल

Team PahadRaftar

चमोली : वाहन भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल, जिनका सीएचसी कर्णप्रयाग में चल रहा इलाज.

पुलिस कंट्रोल रूम चमोली से मिली जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग सोनला में एक टैंकर तथा यूटिलिटी गाड़ी की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें यूटिलिटी गाड़ी के चालक के साथ उसमें बैठे 02 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कर्णप्रयाग भेज दिया गया है.

घटना सुबह करीब 9 बजे की है जब गुड्डू राजा नाम के युवक ने फेसबुक अकाउंट से लाइव आकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद चौकी नंदप्रयाग मौके पर पहुंची. जिसके बाद जानकारी मिली कि टैंकर UP15 DT 0834 चालक भूरा s/o हसन अली मूल बहादराबाद हरिद्वार से यूटिलिटी नंबर UK 11 CA 0603 की भिडंत हो गई जिसमें भूपेंद्र रावत ग्राम सरतोली नेपाली मूल के दो युवकों के साथ सवार थे.  बता दें कि घटना में यूटिलिटी का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचकने के साथ तीनों सवार युवकों पर चोट आ गई. जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में उपचार चल रहा है.

Next Post

चमोली : कनिष्ठ अभियंता सेवा की परीक्षा में 602 अभ्यर्थी होंगे शामिल, धारा 144 लागू

चमोली में राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा की परीक्षा में 602 अभ्यर्थी होंगे शामिल, दिसंबर 23, 24, 26 व 27 को दो पालियों में होगी परीक्षा। धारा 144 लागू  चमोली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा 23, 24, 26 व 27 दिसंबर, 2023 को दो पालियों में राज्य कनिष्ठ अभियन्ता […]

You May Like