चमोली : मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल ले उड़े चोर

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर स्थित त्रिवेणी कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान का शटर तोड कर चोर ने अंदर रखे लगभग तीन लाख रुपये कीमत के मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया है। बड़ी बात यह कि जहां पर घटना घटित हुई है गोपेश्वर के कुछ ही दूरी पर गोपेश्वर पुलिस थाना है तथा तिराहे पर पुलिस की गुमटी ऐसे में चोरी की घटना का घटित होना एक चिंता का विषय बना हुआ है।मोबाइल शाॅप के मालिक सुशील सिंह कुंवर ने थाने में इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

रविवार सुबह तडके लगभग दो बजे रात्रि चोर मोबाइल शाॅप का शटर तोड़ कर दुकान के अंदर घुसे और वहां रखे लगभग तीन लाख रुपये कीमत के मोबाइल चुरा कर फरार हो गए। सीसीटीवी फूटेज में चोर गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग के मुख्य चौराह पर एक अन्य मोबाइल शाॅप का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहा है। लेकिन जब शटर नहीं खुल पाया तो वह वहां से आगे निकालता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके बाद उसने तिराहे से कुछ आगे हास्पिटल रोड़ पर मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर अंदर से लाखों रुपये के मोबाइल चुरा का फरार हो गया है। घटना के संबंध में मोबाइल शाॅप के मालिक सुशील सिंह कुंवर ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दर्ज की है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना को लेकर व्यापारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। व्यापारियों ने बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है तथा पुलिस थाने और पुलिस गुमटी के बीच पड़ने वाली इस दुकान से चोरी की वारदात पर रोष प्रकट किया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला का कहना है कि चोरी की घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द की घटना का अनावरण किया जाएगा।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत में पावर वीडर पोर्टेबल ट्रैक्टर मशीन ने बदली किसानों की तकदीर

संजय कुंवर  जोशीमठ : सीमांत प्रखंड जोशीमठ के प्रगतिशील काश्तकार अब अपने खेतों की जुताई के लिए आधुनिक टेक्नोलोजी का भी प्रयोग करने लगे हैं। जिसका पहला उदाहरण पावर वीडर पोर्टेबल ट्रैक्टर मशीन है जो अब धीरे – धीरे बदल रहा पहाड़ो में खेती की तकदीर। जी हां श्रमिक संसाधन […]

You May Like