चमोली : सैन्य बाहुल्य सवाड गांव में केन्द्रीय विद्यालय का सपना होगा साकार!

Team PahadRaftar

डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोल

चमोली : राज्य में प्रसिद्ध सवाड गांव में केंद्रीय विद्यालय का सपना साकार हो जाएगा। जिस तरह से शनिवार को अमर शहीद सैनिक स्मृति मेले का उद्घाटन करते हुए पूरे देश के थिंक टैंक में सुमार गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मेला मंच से जल्द ही केवी के उद्घाटन के लिए सवाड आने की घोषणा की उससे तो सवाड ही नहीं पूरे देवाल ब्लाक के लोगों के सपनों को पंख लग गए हैं।

दरअसल 2017 में सवाड गांव की लोगों की मांग पर तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सवाड गांव में केवी की स्थापना करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया था। इस आश्वासन के बाद सवाड के ग्रामीणों ने 2019-20 में श्रमदान एवं अन्य मदों से कृषि भूमि पर केवी की अस्थाई व्यवस्था के तहत करीब 20 लाख रूपयों से अधिक की लागत से टिनशैड़ो का निर्माण कार्य केवी प्रशासन की डिमांड पर कर लिया। किंतु विद्यालय की स्थापना नहीं हो सकी इसके बाद 2021 में सैनिक सम्मान यात्रा के तहत सवाड गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,प्रेम चंद्र अग्रवाल आदि नेताओं के सम्मुख जब सवाड में केवी की स्थापना की मांग उठी तों नेताओं ने बढ़-चढ़कर केवी की स्थापना की वकालत तो की किंतु स्थिति आज भी 2017 की तरह जस-की-तस बनी हुई हैं। इसी दौरान केवी संगठन की मांग पर बकायदा सवाड गांव के ग्रामीण ने अपनी 103 नाली कृषि भूमि उत्तराखंड शिक्षा विभाग के नाम दान कर दी ताकि राज्य का शिक्षा विभाग इस भूमि को केवी के नाम हस्तांतरण कर सके बावजूद इसके आज तक भी केवी की स्थापना के नाम पर कागजी घोड़े ही दौड़ रहें हैं किंतु विद्यालय की स्थापना की दूर तक एक किरण भी नही दिख रही हैं।सवाड़ गांव के साथ ही देवाल ब्लाक के नागरिकों को शनिवार को उस समय पंख लग गए जब गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने तीन दिवसीय मेले के उद्घाटन मंच से कहा कि बहुत जल्द वे सवाड़ केवी के उद्घाटन के लिए सवाड़ गांव आएंगे और केवी का उद्घाटन करने के साथ ही वीर सैनिकों को सलाम करेंगे।

लेखक वर्तमान में दून विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, चांदी की तरह चमके पहाड़

बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, खिली धूप में चमक रहे गढ़वाल हिमालय के श्वेत धवल हिम शिखर संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ सूबे के उच्च हिमालई क्षेत्रों में सोमवार 9 दिसम्बर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुई बर्फबारी के बाद आज मौसम खुशगवार हो चला ह। विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी […]

You May Like