चमोली : चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने राहत बचाव कार्य में लाई तेजी। साथ ही बेघर हुए लोगों को खाने और रहने की गई व्यवस्था। नेशनल हाईवे के साथ ग्रामीण सड़कों को खोलने में लगाई अतिरिक्त मशीनें।
जनपद अन्तर्गत तहसील जोशीमठ, चमोली एवं थराली में 13 की रात्रि को हुई भारी वर्षा/अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति एवं राहत एवं बचाव कार्यों का विवरण।
1. पीपलकोटी, मायापुर, अगथला, मेहरगॉव इत्यादि क्षेत्रों में मलबा हटाये जाने हेतु जेसीबी एंव 50 मजदूर कार्य कर रहे है, जिनके द्वारा घरों एवं रास्तों में भरे हुये मलबे को हटाया जा रहा है।
2. राहत एवं बचाव कार्यों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें तैनात है।
3. सडक मार्गों को सुचारू किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई. एनएचआईडीसीएल एव बीआरओ के द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
4. प्रभावित परिवारो को सुरक्षित स्थानो पर रूकवाया गया है। वर्तमान में पीपलकोटी, अगथला, मायापुर मेहरगांव, बाँला एंव दुर्गापुर इत्यादि गाँवों के 90 परिवारों के 366 सदस्यों को होटलों /धर्मशालाओं में अस्थायी रूप से रह रहे है। प्रभावितों के लिए मायापुर मे सामुदायिक भोजनालय भी संचालित किया गया है।
5. ग्राम गडोरा में प्रभावित परिवारों को सोमवार को 100 राशन किट और 09 तिरपाल वितरित किए गए।
6. जनपद अन्तर्गत कौजपोथनी के काण्डा, खण्डरा एंव इन्द्रानगर तोक, सुतोल, पेरी, गैरी, एंव रतगाँव में विद्युत आपूर्ति बाधित है। अन्य समस्त आपदा प्रभावित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा चुकी है।
7. कौजपोथनी के काण्डा, इन्द्रानगर, मवल्टा एंव बेलीधार तोक एंव ल्वांह दिगोली में पेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान है।
8. प्रभावित स्थानों पर मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
9. प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ मानकों के तहत सहायता राशि प्रदान की जा रही है।