चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर फंसे तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने की ठहरने की व्यवस्था

Team PahadRaftar

चमोली : छिनका में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन ने रात्रि में ठहरने की समुचित व्यवस्था की।

 

भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को सुबह आठ बजे के लगभग भूस्खलन होने से छिनका में बंद हो गया था। जिसके चलते बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने – जाने वाले तीर्थयात्री दिनभर फंसे रहे। प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को रात्रि में ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं हाईवे खोलने के लिए रात्रि में भी युद्धस्तर पर कार्य जारी है। शनिवार सुबह तक हाईवे खुलने की उम्मीदें बनी हुई है।

 

Next Post

बदरीनाथ हाईवे छिनका में पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा

चमोली : छिनका में अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा हटाने का कार्य निरन्तर जारी है। पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद बने हुए हैं। मध्य रात्रि तक मार्ग खुलने की संभावना है। चमोली पुलिस ने सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। सीओ नताशा सिंह […]

You May Like