चमोली : डेंगू की रोकथाम के लिए टीम गठित, घरों के आसपास पानी एकत्रित मिला तो होगा चालान 

Team PahadRaftar

डेंगू रोकथाम के लिए प्रत्येक स्तर पर टीमें हुई गठित 

घरों के आसपास पानी एकत्रित मिला तो होगा चालान 

चमोली : जिले मे डेंगू की रोकथाम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने सभी संबंधित अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया किया कि डेंगू रिडक्शन के लिए जिले में प्रत्येक स्तर पर टीम गठित करते हुए घर-घर सर्वे किया जाए। सर्वे टीम में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ब्लाक एवं नगर निकायों के अधिकारियों भी शामिल करें। लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए पानी एकत्रित होने वाले स्थानों सफाई कराई जाए। ताकि डेंगू के लार्वा को सोर्स पर ही समाप्त किया जा सके। जिन लोगों के घरों के आसपास डेंगू का लार्वा या इसके पनपने की संभावनाएं पाया जाती है, उनका चालान भी किया जाए। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे डेंगू के प्रति सजग रहे और अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दे।

बैठक में एसीएमओ डा.उमा रावत, डा.वीपी सिंह, जिला समन्वय आशीष सती सहित समस्त ब्लाकों से खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व शनिवार को पौडी गढवाल स्वास्थ्य निदेशक डा.प्रवीन कुमारने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में डेंगू के उपचार हेतु चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Next Post

मायके पहुंची भगवती नन्दा स्वनूल, मैतियों ने किया भव्य स्वागत

मायके पहुंची भगवती नन्दा स्वनूल, मैतियों ने किया भव्य स्वागत रघुबीर नेगी की रिपोर्ट उर्गमघाटी : वंशीनारायण के समीप मैनवाखाल में मां नन्दा स्वनूल देवी के मिलन के बाद रिखडारा उडियार में रात्रि विश्राम के उपरान्त भगवती नन्दा स्वनूल देवी वंशीनारायण मुल्ला खर्क होते हुए फुलाणा पहुंची, जहां से भगवती […]

You May Like