चमोली : शिक्षक मनोज सती ने महिलाओं के साथ पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

Team PahadRaftar

शिक्षक मनोज सती द्वारा हरेला पर्व पर लंगासू में मिश्रित प्रजातियों के पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को निःशुल्क भी वितरण किया गया।

रविवार को शिक्षक मनोज सती द्वारा अपनी नर्सरी में तैयार किए पौधों को महिला मंगल दल के साथ मिलकर केदार तोक में रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न मिश्रित प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न लोगों को अब तक 200 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर गणेशी देवी ममंद अध्यक्ष, आशा शर्मा, ज्योति मलेठा, संगीता नगवाल, अनीता डिमरी व राजेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : भारी वर्षा से गौचर के कई घरों में पानी भर गया, सड़क टूटने से खडे वाहन खेतों में गिरे

केएस असवाल गौचर : जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गौचर के कई घरों में पानी भर गया है,  लोगों ने रात रतजगा कर बिताई। वहीं कुछ वाहन भी सड़क से बाहर हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को हुई भारी वर्षा से गौचर रेलवे […]

You May Like