चमोली : शिक्षक व समाजसेवी मनोज सती को मिला वसुन्धरा अमृत सम्मान

Team PahadRaftar

चमोली : शिक्षक व समाजसेवी मनोज सती को मिला वसुन्धरा अमृत सम्मान।

हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में स्वर्णिम अमृत संदेश रथ यात्रा के समापन समारोह के पर कुलपति के प्रतिनिधि व अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण वैज्ञानिक व हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राकेश कुमार मैखुरी के हाथों “वसुन्धरा अमृत सम्मान”से शिक्षक व समाजसेवी मनोज सती को नवाजा गया।
शिक्षक मनोज सती चमोली जिले के लंगासू गांव के रहने वाले हैं। शिक्षक सती अपनी सेलरी से प्रति माह गरीब बच्चों की सहायता के लिए दो हजार रुपये जमा करते हैं और नए सत्र शुरू होने पर गरीब बच्चों को कपड़ा, स्टेशनरी का सामान,फीस आदि मुहैया कराते हैं। उन्होंने अपने विद्यालय को स्वच्छ और खूबसूरत बना रखा है। सती ने अपने घर में कई प्रजातियों की अलग-अलग नर्सरी भी बना रखी हैं। अपने गांव के ऊपरी भाग में हर वर्ष बांज की पौधों का गांववासियों की सहयोग से वृक्षारोपण करते हैं। मनोज सती मैती संस्था के समन्वयक भी हैं। अपने क्षेत्र में होने वाली शादियों में पौधे उपलब्ध करा के मैती वृक्षारोपण सम्पन्न कराते हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों शादियों में पौधारोपण कराया है। संस्कृति को बचाने तथा अपने स्कूल के बच्चों को संस्कार देने में भी विशेष योगदान है। मैती के संस्थापक व पद्मश्री पुरस्कार कल्याण सिंह रावत ने मनोज सती को पुरस्कार मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत की चोटियों पर बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह

संजय कुंवर जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग का बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सटीक साबित हो रही है। यहां देर रात से ही ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है, तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी बादलों […]

You May Like