चमोली : हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में तनुज सजवाण ने प्रदेश मेरिट सूची में 11 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

चमोली : उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में तनुज सजवाण ने प्रदेश की मरेटि सूची में स्थान प्राप्त कर प्रदेश व जनपद का नाम रोशन किया है।

चमोली जिले के विकास खंड दशोली के ग्राम सभा किलौण्डी नारायण के तनुज सजवाण पुत्र कुलदीप सजवाण ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर में10 वीं कक्षा में 500 में से480 अंक प्राप्त करके उत्तराखंड बोल्ड में 11 वां स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय एवं अपने मूल निवास गांव नारायण एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य मदनसिंह चौधरी एवं समस्त अध्यापक, अध्यापिकायों ने होनहार छात्र को शुभकामनाएं दी। तनुज सजवाण ने बचपन से ही अपने पिताजी कुलदीपक सजवाण एवं अपने चाचा प्रकाश सजवाण के साथ गौचर में ही पढ़ाई की उसके पिताजी एवं चाचा विगत 25 सालों से जल संस्थान गौचर में संविदा में कार्यरत हैं।

Next Post

ऊखीमठ क्षेत्र में गहराया जल संकट, लोग टैंकरों से बुझा रहे प्यास

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मई माह के प्रथम सप्ताह में ही अधिकांश क्षेत्रों में भारी जल संकट गहराने लगा है, कई स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से ग्रामीणों की प्यास बुझाने के प्रयास किये जा रहे है। तल्ला नागपुर व ऊखीमठ मुख्य बाजार में सबसे अधिक जल संकट बना हुआ […]

You May Like