
चमोली : जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्ड सलामी लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक चमोली का कार्यभार ग्रहण किया।पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव वर्ष 2019 बैच की आइपीएस अधिकारी है।तथा इससे पूर्व एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार के पद पर नियुक्त रह चुकी हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जनपद भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा करने के साथ जिले के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार–विमर्श किया गया तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन की जान तथा माल की सुरक्षा करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है।