चमोली : मुख्यमंत्री उदीयमान खेल छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने दिखाया दमखम

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : खेल मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र ने प्रतिभागी बालक एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया तथा निर्णायकों से चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने हेतु निर्देशित किया।

7 अगस्त एवं 08 अगस्त को विकास खण्ड दशोली, नन्दानगर, जोशीमठ तथा नगर पालिका जोशीमठ की चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें आज कुल 125 बालक एवं 105 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा 600 मी0 दौड, 30 मी0 फ्लांइग स्टार्ट, 6×10 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, फारवर्ड बैण्ड रीच और स्टैडिंग ब्राड जम्प में प्रतिभागियों द्वारा अर्जित किये गये अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति स्वीकृत करने के लिए चयनित किया जायेगा।
योजना के अन्तर्गत जनपद के 08 से 14 वर्ष के कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं को 1500.00 (एक हजार पांच सौ) प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Next Post

चमोली : डा. राजीव शर्मा ने जिले में 133 महिलाओं एवं सात पुरुषों की सफल नसबंदी

चमोली : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव शर्मा द्वारा जिले के 9 ब्लॉक में 133 महिलाओं एवं सात पुरुष लाभार्थियों का सफलतापूर्वक नसबंदी की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी /मुख्य परामर्शदाता सर्जरी डॉ राजीव शर्मा के द्वारा विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा में जनपद के 9 ब्लॉक एवं जिला चिकित्सालय गोपेश्वर समेत […]

You May Like