चमोली पुलिस ने आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी किए जरूरी दिशा निर्देश, कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
चमोली : आगामी नववर्ष 2024 के अवसर पर जनपद के पर्यटक स्थल औली, जोशीमठ,बैनीताल, ब्रह्मताल, मंडल व अन्य स्थानों पर अन्य राज्यों/जनपदों से काफी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गए हैं।
चमोली पुलिस द्वारा 31st की संध्या/नववर्ष आगमन पर निम्नवत कार्यवाही की जा रही है
जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुंचने वाले व्यक्तियों की जनपद के समस्त अंतर्जनपदीय बैरियरों पर सघन चेकिंग की जाएगी। शराब एवं अन्य प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुड़दंग मचाने व रात्रि में सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
होटल ढाबों के सघन चेकिंग की जाएगी इस दृष्टिगत की वहां शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नही करवाया जा रहा है। रात्रि 10:00 बजे के बाद भी आयोजन स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जोर – जोर से बजाया जाता है। इसका भी कड़ाई से पालन किया जाए। विशेषकर युवा वर्ग पिकनिक के तौर पर जंगलों एवं प्रसिद्ध स्थलों पर चले जाते है एवं वहां शराब आदि का सेवन कर देर रात्रि तक वापस आते हैं इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। शराब/नशीले पदार्थों का सेवन कर मारपीट,हुड़दंग, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।