चमोली : आफत की बारिश, हर तरफ तबाही का मंजर, पीपलकोटी व मठ झडेता में कुछ वाहन मलवा में दबे

Team PahadRaftar

चमोली जिले में कल रात हुई मूसलाधार बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई है। भारी बारिश की डर से लोगों ने रात्रि जागरण किया।

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह – जगह बाधित हुआ है। वहीं भारी बारिश से नगरपंचायत पीपलकोटी कार्यालय के पास भारी मलवा आने से कुछ वाहन दब गए हैं। वहीं अगथला गदेरे में भी मलवा आने से नुकसान पहुंचा है। ग्राम पंचायत मठ झडेता में भारी बारिश से भारी नुक़सान पहुंचा है। कुछ वाहन भी मलवे में दब गए हैं। प्रधान संजय राणा ने बताया कि पंयाचत के सभी लोग रात भर जागे रहे। बारिश से भारी नुक़सान हुआ है।

Next Post

पीपलकोटी : मायापूर में बादल फटने से भारी तबाही, अगथला गदेरे में एक व्यक्ति के बहने की सूचना

पीपलकोटी : पीपलकोटी नगर क्षेत्र में भारी बारिश बारिश से हर तरफ तबाही का मंत्र, मायापूर में बादल फटने से भारी नुक़सान। वहीं अगथला गदेरे में एक व्यक्ति के बहने की सूचना है।

You May Like