चमोली : राष्ट्रीय खेल दिवस पर होंगे खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपदीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी जयबीर रावत ने बताया क़ि राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व बेला पर 28 अगस्त को बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। क्रॉस कंट्री दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से प्रारम्भ होकर गोपेश्वर-घिघरांण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्पोर्ट्स स्टेड़ियम गोपेश्वर में किया जायेगा।
28 एवं 29 अगस्त को बालक सीनियर वर्ग की हॉकी, बालक ओपन वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर एवं 29 एवं 30 अगस्त को पुरूष (एकल एवं युगल) एवं महिला वर्ग (एकल) की बैडमिन्टन प्रतियोगिता बैडमिन्टन हॉल गोपेश्वर में व 29 अगस्त को 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूषों के लिए नीबू चम्मच दौड एवं 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य की महिलाओं के लिए रस्सी कूद का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जाएगा।
उन्होंने शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी टीम की निःशुल्क प्रविष्टि  28 अगस्त को पूर्वाह्न 09.00 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में कराने की कृपा करें।

Next Post

कर्णप्रयाग : राइंका नैंणी में एचएनबी केंदीय विवि द्वारा 27 अगस्त को पर्यावरण गोष्ठी आयोजित

चमोली : राजकीय इंटर कालेज नैंणी में एचएनबी केंदीय गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण गोष्ठी आयोजित, जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। विकासखंड कर्णप्रयाग के नैंणी राइंका में 27 अगस्त रविवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर सभी तैयारियां […]

You May Like