चमोली : किलौण्डी गांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Team PahadRaftar

केएस असवाल

चमोली : चमोली जिले में नगरों के साथ ही गांवों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जनपद चमोली की ग्राम सभा किलौण्डी नारायण के लक्ष्मी नारायण मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी घूमघाम से मनाया गया। गांव की महिला मंगल दल और युवक मंगल दल द्वारा गांव में सफाई अभियान चला कर लक्ष्मी नारायण मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया था।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर में भजन – कीर्तन के साथ पूजा अर्चना की गई। ग्राम प्रधान दीपक असवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है वहीं से लोगों में आपसी सामंजस्य बना रहता है और अपनी ग्राम सभा एवं क्षेत्र की एकता को बढ़ावा मिलता है।
Next Post

अच्छी खबर : चमोली की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को मिलेगा नेशनल टीचर अवार्ड

गौरवान्वित : चमोली की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को मिलेगा नेशनल टीचर अवार्ड 2024 ”शिक्षा का वीणा माॅडल को देश में मिली सराहना ग्राउंड जीरो से संजय चौहान चमोली : भारत सरकार द्वारा हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल टीचर्स अवार्ड (National Teachers Award) दिए जाते […]

You May Like