
चमोली जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ रहा। सुबह से ही जिले के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। जोशीमठ के साथ कल्पेश्वर महादेव, पीपलकोटी, गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, बैरासकुंड में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस तरह दिनभर हर तरफ भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय।