चमोली : जिले में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Team PahadRaftar

चमोली में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

संजय कुंवर 

चमोली : महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशानुसार मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से प्रारंभ हो गई है।

नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को नामित किया गया है। यह नामांकन प्रक्रिया 25 से 28 सितंबर तक चलेगी, तथा 01 अक्टूबर, 2024 तक नाम वापसी लिया जा सकता है। मतदान 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा एवं उसी दिन शाम 5 बजे तक परिणामों की घोषणा की जाएगी।

नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। संघ के अध्यक्ष पद के लिए कौशल्या, उपाध्यक्ष पद के लिए इंदू मथेठा, महामंत्री पद के लिए ममता पाटिल, संयुक्त मंत्री पद के लिए संतोषी, कोषाध्यक्ष पद के लिए मंदाकिनि, संगठन मंत्री पद के लिए शशि सजवाण, प्रचार मंत्री पद के लिए ममता सैजवाल और ऑडिटर पद के लिए गीता शाह ने नामांकन किया।

Next Post

ऊखीमठ : मंत्री गणेश जोशी ने बहुउद्देशीय शिविर में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को लगाई फटकार

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : कृषि,सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में मद्महेश्वर घाटी के जीआईसी मनसूना में जनता दरबार एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा 25 समस्याओं को दर्ज कराया गया जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर […]

You May Like