चमोली : पांच दिवसीय मैठाणा मेले की तैयारियां संपन्न, सीएम धामी करेंगे मेले का शुभारंभ, आज मैराथन दौड़ आयोजित

Team PahadRaftar

अनुराग थपलियाल 

चमोली : पांच दिवसीय मैठाणा मेले की सभी तैयारियां हुई संपन्न, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे बुधवार को मेले का शुभारंभ, मेले से पूर्व मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन।

चमोली जिले के मैठाणा में बुधवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय अलकनंदा पर्यटन, संस्कृत एवं ग्रामीण कृषि विकास मेले की सभी तैयारियां संपन्न कर ली गई है। मेला कमेटी द्वारा मेले को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्रों, महिला मंगल दल और प्रदेश के विभिन्न लोक कलाकारों व गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। मेला समिति के संरक्षक चण्डी प्रसाद थपलियाल, अध्यक्ष – विक्रम सिंह बर्त्वाल,सचिव – राकेश खनेड़ा,कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद डिमरी ने बताया कि मेले को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां संपन्न कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय मैठाणा मेला का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। मेले से पूर्व आज मैठाणा चमोली के तत्वाधान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 19, अंडर 14, और बालिका वर्ग अंडर 14 ने प्रतिभाग किया।

अंडर 19 में प्रथम अंकित कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र सैकोट,द्वितीय सागर नेगी पुत्र हर्ष वर्धन सिंह नेगी सैकोट, तृतीय प्रियांशु नेगी पुत्र वीरेंन्द्र सिंह नेगी,

अंडर 14 प्रथम लव रावत पुत्र वीरेंन्द्र सिंह रावत ग्राम माँसो, द्वितीय कुश रावत पुत्र वीरेंन्द्र सिंह रावत ग्राम माँसो
तृतीय सूरज रावत पुत्र देवेन्द्र सिंह रावत ग्राम माँसो,

बालिका वर्ग में

अंडर 14 प्रथमअंजली रावत पुत्री ज्ञान सिंह रावत ग्राम घुड़साल, द्वितीय दिया रावत पुत्री ज्ञान सिंह रावत ग्राम घुड़साल तृतीय प्रियंका रावत पुत्री ज्ञान सिंह रावत ग्राम घुड़साल रहे।

मैराथन दौड़ संपन्न कराने में नरेंद्र सिंह सती, सुरेंद्र सिंह राणा, मनवर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह नेगी, ज्ञान सिंह भूपेंद्र सिंह पंवार, अशोक सिंह पंवार, सोहन सिंह रावत, पूर्व प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष सैकोट सतेश्वरी देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : उनियाणा में 12 वर्षों बाद पाण्डव नृत्य का भव्य आयोजन

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत उनियाणा में 12 वर्षों बाद पाण्डव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। पाण्डव नृत्य के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन पाण्डव नृत्य में शामिल होकर […]

You May Like