चमोली : गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम से होगी पोलिंग पार्टियों की रवानगी, तैयारियां

Team PahadRaftar

स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से होगी पोलिंग पार्टियों की रवानगी, जिला मजिस्ट्रेट ने खेल मैदान को अधिग्रहण के आदेश किए जारी।

चमोली : नगर निकाय चुनाव के तहत आगामी 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जनपद चमोली की 04 नगर पालिका परिषद एवं 06 नगर पंचायतों में मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला क्रीडा मैदान गोपेश्वर से 22 जनवरी 2025 को 80 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री, मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री के साथ पोलिंग बूथों के लिए रवाना करने हेतु जिला क्रीड़ा मैदान गोपेश्वर को अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए है। 23 जनवरी 2025 को मतदान की समाप्ति के बाद सभी पोलिंग पार्टियों को उसी दिन पोल्ड मत पेटियां एवं निर्वाचन सामग्री को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए संग्रह केंद्र में जमा कराना होगा।

Next Post

गौचर : अंकित कंडारी बने गौचर नगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष

अंकित कंडारी बने गौचर नगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गौचर / चमोली : गौचर नगर निवासी अंकित कंडारी को उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा तथा क्षेत्र में सक्रियता के चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बताते चलें की अंकित कंडारी ने अपनी प्रारंभिक […]

You May Like