गोविंदघाट : अंधेरे में भी श्रद्धालुओं को राह दिखाती मित्र पुलिस

Team PahadRaftar

गोविंदधाम :अंधेरे में भी श्रद्धालुओं को राह दिखाती मित्र पुलिस

संजय कुंवर,घांघरिया,जोशीमठ

देश के अलग-अलग कोनों से श्री बदरीनाथ धाम व श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर पधार रहे तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने को चमोली पुलिस लगातार सफलतम स्तर पर कर्तव्यबद्धपूर्ण अडिग बनी हुई है। जिससे चमोली पुलिस की अमिट छवि यात्रियों के ह्रदय में अंकित की जा रही है। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के कठिन ट्रैक पर जहां श्रद्धालुओं का हौसला बुलंद है तो कुछ ऐसे श्रद्धालु भी है जो उम्र से काफी बुजुर्ग हैं। चमोली पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा पूरी करने में सहारा बनकर पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग में रात्रि के समय अंधेरा होने पर एसडीआऱएफ द्वारा टॉर्च के माध्यम से रोशनी कर यात्रियों को सुरक्षित घांघरिया गुरुद्धारा लाया जा रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा चमोली पुलिस की उत्कृष्ठ सहायता बताते हुए आभार व्यक्त कर उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया।

Next Post

चमोली के तीन पत्रकारों को मिला गौरा देवी पर्यावरण सम्मान - पहाड़ रफ्तार

रजपाल बिष्ट, जगदीश पोखरियाल और रघुबीर नेगी को मिला गौरा देवी सम्मान चमोली : विश्व पर्यावरण दिवस पर चमोली की ऊर्गमघाटी में आयोजित 25 वें गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेले में इस साल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को गौरा देवी सम्मान प्रदान किया […]

You May Like