चमोली पुलिस प्रेमलता बनी बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री का सहारा – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बेसहारों का सहारा बनती चमोली पुलिस,महिला आरक्षी प्रेमलता बनी बुजुर्ग महिला श्रद्धालु का सहारा

संजय कुंवर, बदरीनाथ

उत्तरप्रदेश से श्री बदरीनाथ धाम भगवान श्री हरि नारायण के दर्शन को आई एक असहाय बुजुर्ग श्रद्धालु का सहारा बनी महिला आरक्षी प्रेमलता।
श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं की सहायता हेतु अतिथि देवो भवः के भाव को चरितार्थ करते हुए हर पल उत्तराखंड की चमोली पुलिस के जवान डटे हुए हैं। दरअसल आज उत्तरप्रदेश से श्री हरि दर्शन की अभिलाषा लेकर आईं 79 वर्षीय माताजी मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ होकर जमीन में ही बैठ गयी,तभी ड्यूटी में नियुक्त महिला आरक्षी प्रेमलता की नजर उन माता जी पर पड़ी। महिला आरक्षी द्वारा तत्काल माताजी के पास जाकर उन्हें हौसला देते हुए उनके परिजन की सहायता लेकर उठाया और सहारा देकर मंदिर दर्शन करवाकर सकुशल गंतव्य तक पहुँचाया। बुजुर्ग माताजी द्वारा प्रेमलता को ढेर सारा आशीष दिया गया।

Next Post

टीएचडीसी पीपलकोटी के 50 कार्मिकों ने किया रक्तदान

चमोली : स्वास्थ्य विभाग चमोली के सहयोग से शनिवार को टीएचडीसी विष्णुगाढ़ पीपलकोटी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सियासैंण पीपलकोटी में रक्तदान एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए हम सबको को रक्तदान […]

You May Like