गुमशुदा बेटे को खोजकर पुलिस ने परिजनों को दिया होली का सबसे बेहतरीन उपहार
शुक्रवार को महेन्द्र बिष्ट ने गोपेश्वर थाने में अपने पुत्र सोनू बिष्ट (काल्पनिक नाम) उम्र-17 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज की थी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र बिना बताए कहीं चला गया है। काफी खोजबीन के बाद भी वह मिल नही रहा है। परिजन इस बात से चिंतित थे कि कहीं कोई गलत कदम न उठा ले। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम व सर्विलांस सैल चमोली को गुमशुदा की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पतारसी,सुरागरसी व सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा सोनू को मात्र 24 घंटे से पहले सकुशल बरामद कर लिया गया और सोनू को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया । अपने बच्चे को सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया गया।
पुलिस टीम
1- व0उप0नि0 संजीव चौहान
2- उप0नि0 कुलदीप कांडपाल
3- कां0 चन्दन नागरकोटी (सर्विलांस सेल)
4- कां0 राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सेल)