चमोली : आपदा से निपटने के लिए पुलिस ने की तैयारियां

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

मानसून सीजन को देखते हुए चमोली पुलिस ने कसी कमर, आपदा से निपटने के लिए किया आपदा उपकरणों की कार्यशीलता का भौतिक निरीक्षण।

पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मानसून सीजन पर संभावित आपदा के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को थाने पर उपस्थित आपदा उपकरणों की कार्यशीलता एवं पुलिस द्वारा राहत कार्य चलाने हेतु बनाये जाने वाली पार्टियों को अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना व चौकियों पर मौजूद आपदा उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने आपदा सीजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत अत्याधिक वर्षा,भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करने/रेस्क्यू किये जाने/आपदा उपकरण वुड कटर,आयरन कटर,टावर लाईट,स्ट्रेचर,रस्सी,टॉर्च,गैंती फावड़ा,रिफलेक्टर जैकेट,रेन कोट आदि को तैयार हालत में रखते हुए पूरी पुलिस टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए ताकि आपदा संबंधी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। साथ ही थाने व पुलिस लाईन पर मौजूद कर्मचारियों से आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों का प्रयोग करवाया गया तथा आपदा संबधी उपकरणों की जानकारी दी गयी।

Next Post

ऊखीमठ : लोनिवि की लापरवाही से जानलेवा बना किमाणा मोटर मार्ग

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : पूर्व विधायक प्रताप सिंह पुष्वाण के गाँव व तहसील मुख्यालय के सबसे निकटर्वी किमाणा गाँव को यातायात से जोड़ने वाले निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य विगत पांच वर्षों से अधर में लटकने से कार्यदाही संस्था लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ […]

You May Like