चमोली पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता, एक लाख बारह हजार बरामद – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता वाहन चालक से एक लाख बारह हजार पांचसौ रुपये रुपए नगदी की बरामद ।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में चमोली जिले में निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामाग्री परिवहन करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सोमवार को थाना गोपेश्वर की टीम के द्वारा पोखऱी बैंड के पास चैकिंग के दौरान एक वाहन संख्या UK-11B- 0481 (आल्टो कार) आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम के द्वारा तत्काल रोककर चैक किया गया। चैकिंग के दौरान राशिद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी गांव जाफतागंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम मैठाणा थाना चमोली उम्र- 26 वर्ष के पास से एक लाख बारह हजार पांच सौ रुपए /- नगदी बरामद हुई । जिसे पुलिस टीम द्वारा चैक कर गिना गया तो कुल धनराशि 1,12,500/- (500 के 225 नोट) बरामद हुए ।

Next Post

औली : जम्मू कश्मीर 2 गोल्ड के साथ पदक तालिका में पहले और हिमांचल दूसरे स्थान पर रहा - संजय कुंवर औली

औली:पहले दिन जम्मू कश्मीर 2 गोल्ड के साथ पदक तालिका में पहले और हिमांचल दूसरे स्थान पर रहा, संजय कुँवर औली जोशीमठ नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप औली-2022 पदक तालिका day1 H,P 1G/2S/3B total,6M J&K 2G/1S/ total, 3M ASCB 1G/1S/1B, total 3M Uttrakhand 1G total 1M Bihaar 1B, total […]

You May Like