चमोली पुलिस ने नाबालिग लड़की परिजनों को किया सुपूर्द – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

स्वजनों की डांट फटकार के बाद नाबालिक लड़की गोपेश्वर से भागकर नंदप्रयाग पहुंच गई। संदिग्ध अवस्था में घूम रही नाबालिक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने नाबालिक को गोपेश्वर लाकर स्वजनों के सुपुर्द किया है।
बताया गया कि नंदप्रयाग कस्बे में गश्त कर रही पुलिस को एक लड़की इधर, उधर टहलते हुए दिखी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि मां की डांट फटकार के बाद वह गोपेश्वर से पैदल ही नंदप्रयाग पहुंची है। लड़की की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है। नाबालिक ने बताया कि उसके पास किराया नहीं था। लिहाजा वह नंदप्रयाग तक पैदल आई। यहां से आगे किराए के अभाव में नहीं जा पाई। कोतवाली चमोली में तैनात महिला उप निरीक्षक पूनम खत्री ने नाबालिक से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद उसे गोपेश्वर लाकर स्वजनों के सुपुर्द किया।

Next Post

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रविवार को गोपेश्वर भ्रमण कार्यक्रम - पहाड़ रफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रविवार को गोपेश्वर भ्रमण कार्यक्रम यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के. के. मदान बताया कि मुख्यमंत्री 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे गोपेश्वर स्टेडियम हैलीपेड पहुंचेंगे। प्रातः 10ः10 बजे राजकीय स्नातक महाविद्यालय व्यायामशाला हाल गोपेश्वर पहुंचकर भाजयुमों प्रदेश कार्य समिति की बैठक […]

You May Like