पुलिस ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पुलिस महकमे द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर विद्यालय में छात्राओं केा आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए गठित उत्तराखंड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डा.अलकनंदा अशोक के निर्देशों पर जिला मुख्यालय के सुबोध प्रेम विद्या मंदिर में छात्राओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। बताया कि बालिकाओं को आज के जमाने में अपनी आत्मरक्षा खुद करनी होगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं के लिए खास तौर पर इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। पुलिसकर्मी उषा राणा, नंदी द्वारा छात्राओं को जूडो कराटे व अन्य प्रशिक्षण दिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा पहले से ही एक साझू प्रयाद, पुलिस वाला गुरुजी के साथ अभियान चलाकर महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि छात्राएं मुसीबत के समय खुद का बचाव कर सके। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, अरुणा रावत, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

अच्छी खबर : गोपेश्वर अस्पताल में लगी दो अल्ट्रासाउंड मशीनें, मरीजों को अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार - पहाड़ रफ्तार

जिला अस्पताल में लगी दो अल्ट्रासाउंड मशीनें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में अतिरिक्त अलट्रासाउंड मशीन लगने के बाद यहां पहुंच रहे मरीजों का अल्ट्रासाउंड तेजी से हो रहा है। अब जिला अस्पताल में दो अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई गई हैं। एक मशीन पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.जीएस राणा स्वयं मरीजों का अलट्रासाउंड […]

You May Like