चमोली : पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar
चमोली :  आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध गतिविधियों के खिलाफ चमोली पुलिस के चैकिंग अभियान लगातार जारी है।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा  यादव के निर्देशान में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व ड्रग फ्री देवभूमि 2025 अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को एसओजी टीम ने ग्रीफ तिराहा जोशीमठ के पास से दो लोगों कुलदीप कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम करछी जोशीमठ उम्र 36 वर्ष को 650 ग्राम तथा राकेश कुमार पुत्र फती लाल निवासी ग्राम निजमूला उम्र 35 वर्ष को 620 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से  कुल 01 किलो 270 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के  विरुद्ध कोवताली जोशीमठ पर मु0अ0सं0- 06/24 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
Next Post

औली : बीआरओ ने जोशीमठ - औली सड़क से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही की सुचारू

संजय कुंवर औली : विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल व विंटर डेस्टिनेशन औली को जोड़ने वाले जोशीमठ – औली मोटर मार्ग पर बीआरओ ने बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही की सुचारु, पर्यटकों ने ली राहत की सांस। लगातार तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद विंटर डेस्टिनेशन औली में जहां […]

You May Like