गौचर दुकान में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया सफल अनावरण, शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।
केएस असवाल गौचर
बीते दिन गौचर हुई चोरी का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गई नगद धनराशि भी बरामद कर ली गई है।
दरअसल बीते दिन अज्ञात चोर ने पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में दिग्पाल सिंह राणा की दुकान का ताला तोड़कर नगदी चुरा ली, जब वह अपने गांव गया था तब उसने दुकान अपने किसी रिश्तेदार को सौंप दी थी। चोर ने भारतीय स्टेट बैंक के उपरी मंजिल में भी दो कमरों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। दिग्पाल राणा की तहरीर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी व चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, हरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संतोष सिंह तथा होमगार्ड विपिन राणा थे। टीम ने सी सी टी वी फुटेज के आधार पर अभियुक्त उम्मेद सिंह भंडारी पुत्र दलवीर सिंह ग्राम कंडारा को गौचर मैदान से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं के अनुसार अभियुक्त से चुराई गई 9 हजार चार सौ रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी पोखरी व पौड़ी में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव,व चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं का धन्यवाद ज्ञापित किया है।