चमोली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं को लाभ

Team PahadRaftar

चमोली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनपद की ग्राम पंचायतों में आइइसी वाहनों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। और स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच और दवाइयां वितरित की जा रही हैं।

थराली ब्लॉक के चौण्डा, नारायणबगड ब्लॉक के मॉल, दशोली ब्लॉक के बमियाला, घाट ब्लॉक के लुन्तरा में केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा 26 लोगों तथा पशुपालन विभाग द्वारा 16 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। पीएम किसान योजना के तहत 8 आवेदन, उज्ज्वला योजना के तहत 3 तथा पशु बीमा के 5 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं शिविर में 5 आधार कार्ड और 8 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गई।

Next Post

औली : पर्यटक गोरसों बुग्याल में घोड़े - खच्चरों से कर रहे हैं दीदार, जल्द मिलेगा चियर लिफ्ट का लाभ

संजय कुंवर  सैलानियों की बाट जोहता औली,जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट भी मेंटनेंस पर 6दिसंबर से उठा सकेंगे पर्यटक चेयर लिफ्ट का लुफ्त। शीतकालीन पर्यटन स्थली और हिम क्रीड़ा केंद्र औली में धीरे – धीरे ही सही पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है, इन दिनों पर्यटक औली गोरसों बुग्याल से गढ़वाल […]

You May Like