चमोली : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दरवान सिंह फर्स्वाण को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वजनों को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

चमोली : ग्राम पंचायत सेमडुंग्रा के राजकीय कन्या जू. हाईस्कूल मे आजादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री दरवान सिंह फर्स्वाण के आश्रित जयसिह फर्स्वाण एवं कमला देवी फर्स्वाण व वीर सेनानियों को सम्मानित किया गया।

आजाद हिन्द फौज के दरवान सिह फर्स्वाण सन् 1942 में आजाद हिन्द फौज मे बतौर सेनानायक भर्ती हुए थे। अंग्रेजों के खिलाप सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्व मे जर्मनी फ्रांस रंगून मे लडाईयां लडी और वहां की जेलों में कैद रहे। आजादी के आठ साल बाद 1955 में घर वापस पहुंचे थे। मेरी माटी मेरा देश  कार्यक्रम के तहत रविवार को उनके गांव में शिला फलकम पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

Next Post

चमोली : जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान पर भिन्न जगहों पर वीरों को नमन कर तिरंगा रैली निकाल कर पौधरोपण किया गया

चमोली : रविवार को थराली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवलग्वाड़ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी मारी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक भोपाल राम टमटा तथा एसएसबी के डीआईजी अनिल कुमार शर्मा ने किया। विधायक ने वीर सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। […]

You May Like