चमोली : राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा और राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में प्रधानाचार्य, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी सहित शिक्षकों के मुख्य विषयों के पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गडोरा और राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में शिक्षकों के गणित, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, भाषा सहित कई विषयों के प्रवक्ता व एलटी के खाली पदों को लेकर बंड विकास संगठन के बैनर तले बंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को 1 सप्ताह का समय देते हुए कहा की यदि 1 सप्ताह में शिक्षकों की तैनाती न हुई तो बंड क्षेत्र के ग्रामीणों को सेमलडाला मैदान में धरना प्रदर्शन, अनशन और आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा।
गौरतलब है कि राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गडोरा और राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में शिक्षकों के महत्वपूर्ण विषयों प्रवक्ता एवं शिक्षकों के पद खाली हैं। जिससे दोनों स्कूलों के छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित हो रही है। पीटीए अध्यक्षों का कहना है कि बारबार लिखित व मौखिक रूप से सूचना देने पर भी आज तक शिक्षा विभाग द्वारा वहां पर शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है, जबकि अभी कुछ समय पूर्व वहां से कुछ अध्यापक स्थानांतरित होकर दूसरे विद्यालय में गए, लेकिन इन विद्यालयों में उनके स्थान पर कोई भी अध्यापक नहीं पहुंचे। अभिभावकों द्वारा बताया भी गया है कि जबकि इन दोनों विद्यालयों में छात्र संख्या भी जनपद के अन्य विद्यालयों की तुलना में काफी अधिक है।
बंड विकास संगठन के नेतृत्व मे मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करने वालों में राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा के पीटीए अध्यक्ष अनिल जोशी, राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी के पीटीए अध्यक्ष हरेंद्र पंवार, नगर पंचायत पीपलकोटी के अध्यक्ष रमेश बंडवाल,बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल, गजेंद्र सिंह राणा, हरीश पुरोहित,भुवन लाल साह, संतोष साह, राजेंद्र वर्मा, शैलेंद्र सिंह नेगी, वृषराज तड़ियाल,दिनेश साह, रोबिन पवार, सुदर्शन राणा, बस्ती लाल, जगत सिंह नेगी, महेशा लाल, जयंती राणा, मनोरमा चौधरी, सरिता राणा, विमला देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।