चमोली में डीएम संदीप तिवारी के निर्देशों पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी,एसडीएम ने कर्णप्रयाग, गौचर और सिमली में अंग्रेजी शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, कर्णप्रयाग अंग्रेजी शराब की दुकान पर मिली ओवर रेटिंग, होगी कार्रवाई।
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी को जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और जिले के कई क्षेत्रों में शराब तस्वीर की शिकायत मिली थी, जिस पर जिलाधिकारी ने ओवर रेटिंग और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों पर कर्णप्रयाग एसडीएम ने सोमवार को कर्णप्रयाग, सिमली और गौचर में अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कर्णप्रयाग अंग्रेजी शराब की दुकान से एक बोतल मैकडोवेल व्हिस्की ली, जिस पर मूल्य 660 अंकित था लेकिन शेल्समैन द्वारा 700 रुपये लिए गए। यहां पर एक बोतल पर 40 रुपये की ओवर रेटिंग में एक बोतल शराब बेची जा रही थी। इसके अलावा इसी दुकान में सीसीटीवी तो लगे है लेकिन मॉनिटर उपलब्ध नहीं पाया गया। वहीं कैश मेमो तो उपलब्ध है, लेकिन रसीद नहीं दी गई है। शराब की दुकान पर रेट लिस्ट लगी थी, जिसमें शराब के रेट अंकित पाए गए। वहीं सिमली और गौचर में भी अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इन दोनों दुकानों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नही मिली। खरीददारों से पूछे जाने पर भी ओवर रेट का मामला नही मिला। एसडीएम एसके पाडेय ने निरीक्षण आख्या आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज दी है।