चमोली : 9 फरवरी को अगस्त्यमुनि में होगा कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तूति का भव्य विमोचन, 48 को मिलेगा पंचकेदार सम्मान

Team PahadRaftar

चमोली  : भगवान कार्तिकेय की महिमा पर आधारित श्री कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तूति का विमोचन 9 फरवरी को केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा अगस्त्यमुनि में किया जा जाएगा। इस दौरान समाजिक, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, साहित्य एवं पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पंचकेदार दर्शन वार्षिक सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए घिमतोली के निवर्तमान क्षेपंस अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी द्वारा लिखित व उत्तराखण्ड की लोक गायिका पूनम सती तथा अनूप नेगी द्वारा गाई गई इस स्तुति में भगवान कार्तिक स्वामी की बाल्यावस्था, क्रौंच पर्वत की महिमा तथा चौखम्भा हिमालय का गुणगान किया गया है। 9 फरवरी को अगस्त्यमुनि स्थित गणपति पैलेस में इसका भव्य विमोचन होगा। इस अवसर पर शिक्षा, पत्रकारिता, बागवानी, पर्यावरण, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े 48 व्यक्तियों को पंच केदार दर्शन वार्षिक सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा। केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी जबकि उत्तराखण्ड सीमांत क्षेत्र परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, नगर पंचायत ऊखीमठ की नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण, कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, उद्योगपति मकर सिंह नेगी, केदारनाथ नपं के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास पोस्ती, अगस्त्यमुनि नपं की पूर्व अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अगस्त्यमुनि के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी होंगे। कार्यक्रम के संयोजक मगन सिंह नेगी, चयनसिंह नेगी, चैत सिंह नेगी, दीपक नेगी, बीरेन्द्र नेगी, धर्मेन्द्र नेगी, राजेश्वरी देवी, शहिश देवी, प्रदीप एवं अनिल ने बताया कि इस स्तुति को जन जन तक पहुंचाने के लिए शैलारानी रावत सामाजिक सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन ऐश्वर्या रावत, कार्तिकेय मन्दिर समिति, बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्त्यमुनि द्वारा सहयोग किया गया है।

Next Post

जोशीमठ : सिमली मां चंडिका ने डांडो में ध्याणिंयों को दिया आशीर्वाद

ज्योतिर्मठ: सिमली की मां राज राजेश्वरी चंडिका देवी की बन्याथ यात्रा आज 150वें दिन डांडो नन्दा देवी मंदिर पहुंची संजय कुंवर,जोशीमठ चमोली जनपद के सिमली क्षेत्र की मां राज राजेश्वरी चंडिका देवी की बन्याथ यात्रा आज अपने देवरा यात्रा के 150 वें दिन में सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के डांडो गांव […]

You May Like