चमोली : मतदाता जागरूकता के लिए दिलाई छात्रों को शपथ

Team PahadRaftar

मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में दिलाई गई मतदाता शपथ

चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान लिए स्वीप की ओर चमोली जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में मतदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही जिले में दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

जिसके तहत स्वीप की ओर से शुक्रवार को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली में नए मतदाताओं और शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान की आवश्यकता की जानकारी दी गई। इस के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर वॉल पेंटिंग की जा रही है।

स्वीप के जिला समन्वयक कुलदीप गैरोला ने बताया कि जिले में विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में नुक्कड़, खेलकूद प्रतियोगिता, कम मतदान वाले मतदेय स्थलों पर गोष्ठियों का आयोजन, मतदाताओं से संपर्क, प्रवासी मतदाताओं से संवाद, वीडियो संदेश प्रसारण, हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहे हैं।

 

Next Post

ऊखीमठ : अधूरे पुल निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : पीएमजीएसवाई पल्द्वाणी – डुगर सेमला – कुनालिया मोटर मार्ग पर किमी 6 में 18 मीटर स्पान स्ट्रील गार्डर सेतु का निर्माण अधर में लटकने से ग्रामीणों में विभाग व कार्यदाही संस्था के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता है। […]

You May Like