केएस असवाल
गौचर : जिला समन्वयक इन्स्पायर अवार्ड मानक चमोली गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में 28 व 29 जनवरी 2023 को राबाइंका गौचर में जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (DLEPC)-2021 का रंगारंग समारोह के साथ आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य कृषि अधिकारी चमोली विजय प्रकाश मौर्य जिला अर्थ एवं सांख्य अधिकारी चमोली विनय जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्णप्रयाग कैना चौहान, प्राचार्य डायट लखपत सिंह बर्तवाल, Nif की प्रतिनिधि गरिमा विजय कुमार, प्रधानाचार्य डाॅ0 सुमन ध्यानी शर्मा , मनोरमा भण्डारी, रविन्द्र बर्तवाल,भगत कण्डवाल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी, संगठन मंत्री बीरेंद्र नेगी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता हेतु 118 बच्चों का चयन हुआ था। जिसमें से 93बच्चों ने प्रतिभाग किया। तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 9 छात्रों का चयन हुआ है। इन्स्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बच्चों के नवाचारी आइडिया पर आधारित विज्ञान माॅडल व प्रोजेक्ट बनाने हेतु छात्रों के खाते में 10000 रुपए की धनराशि दी जाती है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को स्कूल बैग, इन्स्पायर टोपी,मैडल पुरस्कार के रूप में दिए गए। तथा विज्ञान महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के चयनित छात्रों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर 93प्रतिभागी छात्रों के साथ 100 मार्गदर्शक शिक्षक,अन्य अतिथि गण, विद्यालय की छात्राएं,व समस्त शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
राज्यस्तर के लिए इनका हुआ चयन
गौरव नेगी GIC गौचर
प्रियांशु। GHS गोगना
प्रवीन कुमार GHS सुनाऊं
निशा। GIC रोहिड़ा
वरुण कुमार GIC नैनीसैंण
कुलदीप ।रा0गांधी न0वि0गैरसैंण
करन कुमार। GIC हरमनी
रुचि। GIC कांसुवा
अभिषेक । GHS बिरसण।