चमोली : नंदप्रयाग – सैकोट चमोली मोटर मार्ग को मिली वित्तीय स्वीकृति, डीएम ने दिए कार्य शुरू करने के आदेश

Team PahadRaftar

अनुराग थपलियाल 

चमोली : नन्दप्रयाग – सैकोट – कोठियालसैंण चमोली बाईपास सड़क सुधारीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा बैठक में यात्रा मार्गों के साथ साथ वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम नन्दप्रयाग- सैकोट – कोठियालसैंण चमोली बाईपास सड़क सुधारीकरण को लेकर 70.99 लाख का एस्टीमेट शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। जिसे मंगलवार को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है।

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता को मानव संसाधन व अन्य मशीनरी बढ़ाते हुए यात्रा प्रारम्भ होने से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा के दौरान और मानसून अवधि में यदि नन्दप्रयाग स्लाइडिंग जोन प्रभावित होता है तो यात्रियों के साथ-साथ आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Next Post

गौचर : जनपद का प्रत्येक विद्यालय बनेगा निपुण : बर्त्वाल

जनपद का प्रत्येक विद्यालय बनेगा निपुण : बर्त्वाल गौचर : निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जनपद के कर्णप्रयाग एवं पोखरी विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का दो दिवसीय फॉलोअप आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली ( गौचर) में […]

You May Like