चमोली : पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुई राजकीय पालीटेक्निक गौचर की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता।

राजकीय पालीटेक्निक गौचर की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता यहां मेला मैदान गौचर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए और छात्र रोहित व छात्रा ज्योति के द्वारा मसाल दौड़ लगा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने अपने ओर से हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव द्वारा संस्थान की क्रीड़ा प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

क्रीड़ा अधिकारी अनुज कुमार के संचालन में हुई शुभारंभ के अवसर पर हुई बालक वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में सिविल तृतीय वर्ष का छात्र पंकज सिंह ने प्रथम स्थान, सिविल प्रथम वर्ष के छात्र प्रीतम ने द्वितीय स्थान तथा सिविल तृतीय वर्ष के छात्र आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में सिविल द्वितीय वर्ष की छात्रा सूची ने प्रथम स्थान, सिविल प्रथम वर्ष की साक्षी राणा ने द्वितीय स्थान, वष सिविल तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था की इंडोर गेम्स प्रतियोगिता के टेबल टेनिस छात्र वर्ग में गौरव तिवारी ने प्रथम स्थान, पंकज सिंह ने द्वितीय और पियूष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में मीनाक्षी ने प्रथम स्थान, सुनीता ने द्वितीय स्थान तथा कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम, सुनीता ने द्वितीय व कृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के छात्र वर्ग डबल की प्रतियोगिता में राहुल व रोहित ने प्रथम तथा सुशांत जग्गी व प्रियांशु रावत द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता जल संस्थान कर्णप्रयाग एमके सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि गौचर सुनील कुमार के अलावा संस्थान के सेवा निवृत्त कर्मचारी व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : समाज कल्याण सचिव ने सुनी जनसमस्याएं

समाज कल्याण एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति सचिव ने गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सचिव, समाज कल्याण, आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, उत्तराखंड शासन बृजेश कुमार संत शुक्रवार को […]

You May Like