चमोली : विधायक अनिल नौटियाल और डीएम ने भू-धंसाव प्रभावितों के साथ की बैठक

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग विधायक और जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग नगर के विभिन्न वार्डों में भू-धंसाव प्रभावित लोगों के साथ की बैठक।

भू-धंसाव क्षेत्रों में प्रस्तावित सुरक्षात्मक कार्यों की दी जानकारी, प्रभावित लोगों के लिए सुझाव।

केएस असवाल 

चमोली : कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद के बहुगुणा नगर, कृषि मंडी परिषद, गांधी नगर और सुभाष नगर-भैडगांव में भू-धंसाव की समस्या को लेकर विधायक अनिल नौटियाल एवं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार प्रभावित लोगों के साथ बैठक की। जिसमें प्रभावित लोगों को भू-धंसाव क्षेत्र में प्रस्तावित सुरक्षात्मक कार्यों की जानकारी दी गई और उनके सुझाव भी लिए गए।

कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि मा.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर भू-धंसाव प्रभावित लोगों की समस्या का त्वरित निस्तारण के लिए यह बैठक की गई है। प्रभावित लोगों के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि बहुगुणा नगर में भू-धंसाव के ट्रीटमेंट के लिए सिंचाई विभाग के माध्यम से 41.65 करोड़ का आगणन तैयार किया गया है। बहुगुणा नगर में भू-धंसाव की रोकथाम के लिए के 85 मीटर एरिया में माइक्रोपाइलिंग का कार्य के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा। यहां पर सभी घरों को ड्रेनेज सिस्टम से जोडा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विस्थापन के लिए प्रभावित लोग तैयार होते है, तो विस्थापन के लिए भी त्वरित धनराशि दी जाएगी।

ईडा-बधाणी में विगत आपदा में परिसंपत्तियों के नुकसान को लेकर जिलाधिकारी ने ब्लाक और राजस्व टीम को जियोलॉजिस्ट के साथ क्षेत्र का शीघ्र सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने और क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण हेतु बजट की प्रत्याशा में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में भू-धंसाव प्रभावित लोगों के सुझाव लिए गए। जिलाधिकारी ने कहा सभी सुझावों को संकलित करते हुए शासन को भेजा जाएगा और शासन स्तर से इसमें जो भी निर्णय होगा, उसके अनुसार ही प्रभावित क्षेत्रों में आगे सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान प्रभावित लोगों ने पूरे भू-धंसाव क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण कराने और प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने के संबध में अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों की अन्य समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया के बहुगुणा नगर में 1.30 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से 33 प्रभावित लोगों को मुआवजा वितरण किया गया है। साथ 04 प्रभावित लोगों को एनएच द्वारा मुआवजा दिया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, तहसीलदार सुधा डोभाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रभावित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को दिलाई विस सदस्यता की शपथ

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को ग्रहण कराई विधानसभा सदस्यता की शपथ लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  भवन देहरादून में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा विधानसभा सदस्य के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर […]

You May Like