चमोली : विधायक अनिल नौटियाल व डीएम चमोली ने किया महिला बेस अस्पताल सिमली का निरीक्षण

Team PahadRaftar

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने गुरूवार को महिला बेस अस्पताल सिमली का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को तत्काल क्रय किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि डीडीओ कोड रजिस्ट्रेशन होने तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीददारी सुनिश्चित की जाए। आवश्यक उपकरणों को क्रय करने हेतु जिला योजना में भी प्रस्ताव दें। चिकित्सा सामग्री की खरीद में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सकों एवं कार्मिकों की तैनाती हेतु शासन स्तर पर वार्ता करने, सीएमओ को सप्ताह में एक दिन बेस अस्पताल में बैठने, अस्पताल कक्षों पर बोर्ड चस्पा करने तथा अस्पताल में चिकित्सा प्रबंधन समिति का गठन करते हुए नियमित बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि को निर्देशित किया कि एनएच से बेस अस्पताल तक लिंक मोटर मार्ग को दुरुस्त करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध करें।सिमली बेस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा.राजीव शर्मा सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

ऊखीमठ : नवरात्र से ठीक पहले रांसी राकेश्वरी मंदिर में सोना - चांदी के लाखों के आभूषणों की चोरी

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : मदमहेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव राँसी गाँव स्थित सुप्रसिद्ध माँ राकेश्वरी मंदिर से देर रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरी को बड़ी घटना को अंजाम दिया। बृहस्पतिवार रात घुप्प अंधेरे में हजारों लोगों की आस्था का केन्द्र राकेश्वरी मंदिर […]

You May Like