चमोली : मौसम विभाग का हाई अलर्ट जारी, जिले में तीन अगस्त को भारी बारिश की संभावना

Team PahadRaftar

चमोली : मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 03 अगस्त को जनपद में गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मोटर मार्ग अवरूद्ध होने, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन, दूर संचार व्यवस्था बाधित होने के साथ ही खाद्यान्न आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक वस्तुएं खाद्यान्न, ईंधन रखने विद्युत,पेयजल व्यवस्था बनाए रखने तथा आपदा राहत कार्य हेतू तैयारी की स्थिति में रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन केंद्र के दूरभाष 01372-251437 एवम टोल फ्री नंबर 1077 पर अनिवार्य उपलब्ध कराने को कहा।

Next Post

गौचर : केदारघाटी आपदा के तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू के लिए गौचर में चिनूक विमान तैनात, आज 15 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू

केएस असवाल गौचर : केदारनाथ में बुधवार रात्रि आयी भारी बारिश व बादल फटने के कारण वहां फंसे यात्रियों को एयर लिफ्ट करने के लिए गौचर हवाई पट्टी में एक चिनूक व एक एमआई 17 हैलीकॉप्टर तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार को 15 यात्रियों को गौचर लाया गया है। […]

You May Like