चमोली जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में 73 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी तक जिले में कोरोना पाजेटिव की संख्या 194 पहुंच गई है। राजकीय नर्सिंग कालेज व मेगा कंपनी में भारी संख्या में कोविड पाजेटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने दोनों स्थानों का मिनी कंटेटमेंट जोन घोषित किया है।
गौरतलब है कि गोपेश्वर के पठियालधार में स्थित नर्सिंग कालेज में 53 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि गौचर के भटटनगर में कार्य कर रही मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में भी 47 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे। ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने दोनों स्थानों को मिनी कंटेटमेंट जोन घोषित किया है। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों स्थानों पर जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कोरोना गाइडलाईन के अनुसार कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।