चमोली में दो डाक्टरों के त्यागपत्र, तीन ने कहा हम नहीं देंगे सेवाएं!
पहले से ही चिकित्सकों की कमी झेल रहे चमोली जिले के स्वास्थ्य उप केंद्रों के दो चिकित्सकों के त्यागपत्र से इन क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं चरमराने की संभावना बन गई है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के अलावा जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात तीन चिकित्सकों के कार्य पर न लौटने के बाद दूरभाष से त्यागपत्र देने की बात कही है। जिससे इन क्षेत्रों में भी चिकित्सा सेवाएं चरमरा गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसपी कुड़ियाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुराड़ थराली में तैनात डा.पुनीत गौतम व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ चोपता में तैनात डा.शुभम मिश्रा ने विभाग को अपना त्यागपत्र सौंपा है। बताया कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र के प्रभारियों से उत्तरांचल सरकारी सेवक नियमावली मांगी गई है। ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। सीएमओ ने यह भी बताया कि जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डा.राजीव गर्ग भी कार्य पर नहीं लौटे हैं। इसके अलावा गोपेश्वर जिला अस्पताल में कार्यरत आर्थोपेडिक सर्जन डा.विक्रम, कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलाजिस्ट डा.उमंग रावत भी कार्य पर नहीं लौटे हैं। हालांकि इन्होंने अपना त्यागपत्र नहीं दिया है। मगर दूरभाष पर सेवा न देने की बात कही है। जिले में पहले से ही चिकित्सकों की कमी है। जिले में डाक्टरों के स्वीकृत 164 पदों के सापेक्ष 36 चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के 64 पदों के सापेक्ष 44 पद रिक्त चल रहे हैं। अब इन चिकित्सकों के त्यागपत्र व सेवाएं न देने की बात के बाद जिले में चिकित्सा सेवाएं पूर्ण रूप से चरमराने की संभावना बनी है।