चमोली में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान

Team PahadRaftar

चमोली में चला यातायात का सघन चेकिंग अभियान

पर्वतीय जनपद चमोली में यातायात को सुरक्षित एवं सुगम बनाना पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे की विशेष प्राथमिकताओं में एक है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के करते हुए मंगलवार को एक बार पुनःक्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग, परिवहन विभाग व यातायात निरीक्षक व स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद RTO अभिलाष गैरोला , यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक व चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह द्वारा नन्दप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे में संयुक्त संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवीएक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, शराब पीकर वाहन चलाने व अन्य कुल 18 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 6000 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। जिसमें दो वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यावाही भी की गई। पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात से ही सुरक्षित यातायात पर विशेष फोकस किया है। पर्वतीय राज्य में अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण सदैव से ही नशा, तेज रफ्तार और लापरवाही रही है।

Next Post

भंडारी को मिल रहा मातृशक्ति का अपार समर्थन

गोपेश्वर। पोखरी मातृशक्ति से ही समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है, यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने विकासखंड के खदेड़ पट्टी के चाँदनी खाल में आयोजित महिला सम्मान समारोह और कांग्रेस की विशाल जन रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव […]

You May Like