चमोली : 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली छह जनवरी को पहुंचेगा चमोली

Team PahadRaftar

चमोली : 38वें राष्ट्रीय खेलों की तीन प्रचार कैन्टर वेन 06 जनवरी को पहुंचेगी चमोली।

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन आदि का कैन्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद चमोली में दिनांक 06-01-2025 एक कैन्टर वेन विकास खण्ड देवाल तथा दिनांक 07-01-2025 को विकास खण्ड थराली में तथा दिनांक 08-01-2025 को नारायणबगड़ तथा दूसरी वेन दिनांक 06-01-2025 को गैरसैंण व दिनांक 07-01-2025 को कर्णप्रयाग तथा दिनांक 08-01-025 पोखरी एवं तीसरी वेन दिनांक 06-01-2025 को ज्योर्तिमठ 07-01-2025 को दशोली तथा दिनांक 08-01-2025 को नन्दानगर प्रचार-प्रसार करेगी, जिसमें सम्बन्धित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, सम्बन्धित थानाध्यक्ष, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रूट चार्ट के अनुसार प्रचार-प्रसार तक सम्बन्धित स्थानों पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवक महिला मंगल दल द्वारा केन्टर का स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल निर्माण में टावर क्रेन से गिरने पर एक मजदूर की मौत, एक घायल

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ  :  जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 4/01/2025 को समय 8:49 pm को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने […]

You May Like