चमोली : जिले में धूमधाम से मनाया गया माता मंगला का जन्मोत्सव

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

चमोली : चमोली में धूमधाम से मनाया गया माता मंगला का जन्मदिन, ज्योर्तिमठ में नरसिंह, बासुदेव और मां नवदुर्गा के मंदिर में की गई विशेष पूजा-अर्चना

सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले हंस फाउंडेशन और हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक माता मंगला का जन्मदिन चमोली जनपद में सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगो के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। माता मंगला के जन्मदिवस के अवसर पर जहां ज्योर्तिमठ के प्रसिद्ध मंदिर नरसिंह, वासुदेव और मां नवदुर्गा के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई वही गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर और नंदानगर में कुरूड सिद्धपीठ स्थित नंदा देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना  की गई।

वहीं जोशीमठ के प्राथमिक विद्यालय रविग्राम में बड़े ही उत्साह के साथ स्कूली बच्चों ने केक काटकर माता मंगला के दीर्घायु की कामना की साथ ही चमोली ज़िले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और सावित्री सुनीति पब्लिक स्कूल में भी केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सामाजिक कार्यों से जुड़े संगठनों के द्वारा चमोली के ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती मरीजों और निशक्तजन आश्रम गोपेश्वर में बुजुर्गों को फल वितरण किए गए। मरीजों के द्वारा माता मंगला जी की लंबी आयु की कामना की गई।

Next Post

जोशीमठ : समूहगान में श्री बदरीनाथ वेदवेदांग संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ रहा प्रथम

जोशीमठ : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के द्वितीय दिन कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरणविद अतुल सती विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कमल रतूड़ी उपस्थित रहे. खण्ड संयोजक अरविंद पन्त ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्कृत […]

You May Like