केदारघाटी आपदा में स्थानीय लोगों ने भी तीर्थयात्रियों की मदद को बढ़ाया हाथ, निःशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : केदारघाटी के लोग हमेशा आपातकाल में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए आगे आए हैं। चाहे केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा हो या फिर इस बार केदारघाटी में बादल फटने के बाद बनी स्थित में भी स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं और निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क सेवा कर रहे हैं।

बुधवार रात्रि को केदारघाटी में बादल फटने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। शासन – प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी तीर्थयात्रियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। गौरीकुंड में श्रीराम होटल के ओनर दीघार्यु गोस्वामी द्वारा तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन के साथ ठहने की व्यवस्था की गई है। अब तक सैकड़ों लोगों को निःशुल्क भोजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

Next Post

चमोली : मौसम विभाग का हाई अलर्ट जारी, जिले में तीन अगस्त को भारी बारिश की संभावना

चमोली : मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 03 अगस्त को जनपद में गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मोटर मार्ग अवरूद्ध होने, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन, […]

You May Like