चमोली : मां चण्डिका क्लब बछेर ने जीता क्रिकेट का फाइनल खिताब

Team PahadRaftar

जनपद चमोली के क्षेत्र दशोली की ग्राम सभा बछेर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच 16 जनवरी को मां चण्डिका क्रिकेट क्लब बछेर ने जीता।

पिछले एक माह से हो रहे क्रिकेट टूनामेंट में अलग – अलग ग्राम सभाओं की 40 टीमें प्रतिभाग कर रही थी, जिसमें पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट में ग्राम सभा किलोंडी नारायण एकादश ने प्रतिभाग किया और फाइनल में पहुंची। इस मुकाबले में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए निरधारित 18 ओवरों में 142 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक रन अमन नेगी द्वारा 35 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुऐ मां चंडिका क्रिकेट क्लब ने फाइनल मैच अपने नाम कर दिया किलोण्डी नारायण एकादश टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट रघुनाथ रावत 3 संतोष नेगी2 सुमित सजवाण .2 विकेट लिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र दशोली के प्रधान संघ संगठन के अध्यक्ष नमन कुंवर किलौण्डी नारायण ग्राम सभा प्रधान दीपक असवाल सोवत सिंहनेगी अनिल सरपंच सुधीर नेगी ग्राम प्रधान बछेर हर्षवर्धन सिंह एवं महिला मंगल दल युवक मंगल दल आदि लोग शामिल थे। प्रधान दीपक असवाल ने उपविजेता टीम बनने पर सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

Next Post

बदरीनाथ धाम में आईटीबीपी जवानों व साधु संतों को किया पूजित अक्षत वितरण

बदरीनाथ धाम में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण और पूजित अक्षत का आईटीबीपी जवानों व साधु संतों को वितरित किया गया। मंगलवार को बदरीनाथ धाम में पहुंचकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ ही 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान प्रभु राम […]

You May Like