चमोली : भूस्खलन होने से कुहेड – मैठाणा पलेटी मोटर मार्ग बंद, आवश्यक गैस आपूर्ति हुआ ठप

Team PahadRaftar

चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से हर तरफ आफत बनी हुई है। भारी वर्षा से जगह – जगह भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे के साथ ही ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं। जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

सोमवार रात्रि से आज सुबह तक हुई भारी वर्षा से कुहेड – मैठाणा पलेठी – सरतोली मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से बंद हो गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं सड़क बंद होने से आवश्यक गैस सेवा भी प्रभावित हो गई है। गैस प्रबंधक टीका चौहान ने बताया कि भारी बारिश से हुए भूस्खलन से मोटर मार्ग बंद हो गया है, जिससे गैस पहुंचाना मुश्किल बना हुआ है। वहीं सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों को भी परेशानियां हो रही है।

Next Post

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश में आठ हजार शिक्षकों की भर्ती : शिक्षा मंत्री

ऊखीमठ : प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृति शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे। जनपद आगमन पर शिक्षा मंत्री का मुख्य शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने […]

You May Like