
चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से हर तरफ आफत बनी हुई है। भारी वर्षा से जगह – जगह भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे के साथ ही ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं। जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
सोमवार रात्रि से आज सुबह तक हुई भारी वर्षा से कुहेड – मैठाणा पलेठी – सरतोली मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से बंद हो गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं सड़क बंद होने से आवश्यक गैस सेवा भी प्रभावित हो गई है। गैस प्रबंधक टीका चौहान ने बताया कि भारी बारिश से हुए भूस्खलन से मोटर मार्ग बंद हो गया है, जिससे गैस पहुंचाना मुश्किल बना हुआ है। वहीं सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों को भी परेशानियां हो रही है।