खुशखबरी : चमोली की बेटी अपूर्वा बिष्ट का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

एक बार फिर पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, जिला चमोली की कक्षा 11वीं की होनहार छात्रा अपूर्वा बिष्ट का 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।टीम में लीडर अपूर्वा के साथ कक्षा 11 की ही मानसी फर्स्वाण ने टीम सदस्य के रूप में भागीदारी निभाई और सफलतम परिणाम प्राप्त किए।

जिला समन्वयक  राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल के अनुसार राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिले के सभी विकासखण्डों के 33 ग्रुपों के 66 छात्र- छात्राओं ने राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया था जिसमें सीनियर वर्ग में 7 तथा जूनियर वर्ग में 4 छात्र- छात्राओं की परियोजनाओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ था।

गौरतलब है कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत उच्च निर्देशानुसार आज यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर के लिए ऑनलाइन सम्पन्न कराया गया जिसमें अपूर्वा बिष्ट सहित दो अन्य छात्रों का चयन हुआ है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रथम बार चमोली जिले की यह प्रथम उपलब्धि है जब यहां से तीन छात्र बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं।बताया गया कि बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक सोच हेतु मंच प्रदान करना होता है जिसमें प्रथम द्वितीय के अनुसार स्थान नहीं अपितु परियोजनाओं का चयन प्रस्तुतिकरण तथा थीम के आधार पर किया जाता है।

पीस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विमल राणा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष उनके विद्यालय से बाल वैज्ञानिकों के चयनित होने से अन्य छात्र – छात्राएं भी इंस्पायर्ड होते हैं तथा विज्ञान विषय को लेकर वे खास रुचि रखते हैं। प्रबंधक सत्येन्द्र परमार ने शिक्षकों व छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक है जिसका श्रेय उन्होंने विज्ञान शिक्षकों को तथा मार्गदर्शक शिक्षक सौरव को दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड के चलते भी बालवैज्ञानिकों का प्रयास अच्छा रहा।

Next Post

आप के जिलाध्यक्ष राठौर ने थामा यूकेडी का दामन - पहाड़ रफ्तार

आप के जिलाध्यक्ष राठौर समर्थकों सहित यूकेडी में शामिल आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा स्पोर्ट्समैन रिंकू राठौर अपने समर्थकों सहित उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए हैं। रिंकू राठौर ने आम आदमी पार्टी पर उत्तराखंड मूल के लोगों के साथ टिकट देने में भेदभाव करने का आरोप […]

You May Like