चमोली : सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों ने शुरू की आर-पार की लड़ाई

Team PahadRaftar

चमोली : जनपद से सटा खुनैरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर दोबारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

दशोली विकासखंड के खैनुरी गांव के ग्रामीणों का दूसरे चरण का छटवें दिन मंगलवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण सोवत सिंह का कहना है कि बीते चार-पांच सालों से भीमतला- चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग की दशा काफी दयनीय बनी हुई है। जिसको लेकर शासन – प्रशासन को कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सरकार द्वारा खाली आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा गांव में ही बीते माह 26 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक धरना और क्रमिक अनशन किया गया था। मगर अभी तक सड़क के सुधारीकरण की दिशा में कोई ठोस पहल न होने से दुःखी ग्रामीणों ने दोबारा एक बार फिर से धरना-प्रदर्शन प्रर्दशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की सड़क सुधारीकरण का कार्य आरंभ नहीं हो जाता है। इस अवसर पर धरने देने वालों में खीम सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सोबन सिंह, संजय सिंह, अनिल रावत, श्रीमती रेखा देवी, ग्राम प्रधान श्रीमती देवेश्वरी देवी,अंजू देवी लोग क्रमिक अनशन में बैठे हैं।

Next Post

ऊखीमठ : राज्य मंत्री चंडीप्रसाद भट्ट के कालीमठ पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, मंदिर में की पूजा-अर्चना

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री) चण्डी प्रसाद भट्ट के पहली बार कालीमठ घाटी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं से रुबरु करवाया। इस दौरान उन्होंने सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा – अर्चना कर […]

You May Like