चमोली : जनपद से सटा खुनैरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर दोबारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
दशोली विकासखंड के खैनुरी गांव के ग्रामीणों का दूसरे चरण का छटवें दिन मंगलवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण सोवत सिंह का कहना है कि बीते चार-पांच सालों से भीमतला- चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग की दशा काफी दयनीय बनी हुई है। जिसको लेकर शासन – प्रशासन को कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सरकार द्वारा खाली आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा गांव में ही बीते माह 26 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक धरना और क्रमिक अनशन किया गया था। मगर अभी तक सड़क के सुधारीकरण की दिशा में कोई ठोस पहल न होने से दुःखी ग्रामीणों ने दोबारा एक बार फिर से धरना-प्रदर्शन प्रर्दशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की सड़क सुधारीकरण का कार्य आरंभ नहीं हो जाता है। इस अवसर पर धरने देने वालों में खीम सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सोबन सिंह, संजय सिंह, अनिल रावत, श्रीमती रेखा देवी, ग्राम प्रधान श्रीमती देवेश्वरी देवी,अंजू देवी लोग क्रमिक अनशन में बैठे हैं।